भिलाई कुरूद सड़क को लेकर विधायक रिकेश के सवाल पर सदन में उप मुख्यमंत्री ने दिया जवाब!!!

सड़क पर एसबीडीसी कार्य शीघ्र होगा शुरू/

भिलाई नगर, 16 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधायक रिकेश सेन ने कुरूद साईं मंदिर स्थित सड़क के डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर सवाल किया। परिणाम स्वरूप लोक निर्माण मंत्री ने जवाब में बताया कि सचमुच ठेकेदार का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं था। नोटिस देकर सड़क में एसडीबीसी करने निर्देश दिए गए हैं।
आज विधानसभा में विधायक रिकेश सेन ने उप मुख्यमंत्री अरूण साव का वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत कुरूद में नगर पालिक निगम द्वारा करवाए गए सड़क डामरीकरण कार्य की ओर ध्यानाकर्षण कराया। सेन ने सदन को बताया कि ढांचा भवन कुरूद से शासकीय प्राथमिक शाला कुरूद व साईं मंदिर होते हुए 80 एलआईजी तक सड़क डामरीकरण किया गया। यह कार्य गुणवत्ताविहिन था। जिसकी शिकायत पश्चात क्या कार्रवाई की जा रही है?

उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) अरूण साव ने सदन में बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा कुरूद भिलाई में ढांचा भवन कुरूद से शासकीय प्राथमिक शाला कुरूद व साईं मंदिर से होते हुये से 80 एलआईजी तक सड़क डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसे ठेकेदार द्वारा सुधार उपरांत मानक अनुरूप गुणवत्तापूर्वक बनाया गया है। सड़क में एसडीबीसी का कार्य शेष है जो कि बारिश के कारण रूका था, अब जल्द कार्य होगा। गुणवत्ताहीन सड़क की शिकायत प्राप्त होने पर ठेकेदार को गुणवत्ता के संबंध में तीन नोटिस दिया गया है। नोटिस उपरांत ठेकेदार द्वारा मापदण्ड के अनुरूप सुधार कार्य कराया गया। सुधार उपरांत सड़क की गुणवत्ता की जांच केन्द्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला शासकीय लोक निर्माण विभाग दुर्ग परिक्षेत्र से कराई गई। अब यह निर्माण कार्य रिपोर्ट मानक के अनुरूप है।

सेन ने कुरूद की इस सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों से कहा है कि इस सड़क निर्माण कार्य में सेमी डेंस बिटुमिनस कंक्रीट (एसबीडीसी) एक महत्वपूर्ण ऊपरी परत का कार्य जल्द शुरू होगा ताकि सड़क मजबूत और टिकाऊ रहे। 

Exit mobile version