संत श्री बाबा रंजीत खालसा से इंद्रजीत ने की मुलाकात

भिलाई। गुरमत समागम भिलाई में पधारे हुए संत श्री बाबा रणजीत सिंह जी खालसा ‘ढडरियांवाले’ से यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह ने यूथ सिख सेवा समिति भिलाई द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी बाबा रणजीत सिंह खालसा ‘ढडरियांवाले’ को दी, जिनकी उन्होंने सराहना करते हुए समिति के कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से समिति के कोषाध्यक्ष मलकित सिंह, अनिल चौधरी, निर्मल सिंह, सोम सिंह, जोगा राव जी, शानू , डॉ हरजींदर सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Exit mobile version