दान के सबसे बड़े पर्व मकर सक्रांति पर जन समर्पण सेवा संस्था ने दो दिवस किया मानव सेवा एवँ दान का कार्यक्रम

दुर्ग। दान-पुण्य के सबसे बड़े पर्व मकर सक्रांति के अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा जन सहयोग दो दिवस विभिन्न स्थानों में जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री दान किया जा रहा है..
संस्था द्वारा विगत 9 वर्षों से सभी पर्व एवं त्यौहार गरीब, असहाय जरूरतमंदों के साथ ही मानते आ रहे है, इसी क्रम में दान-पुण्य के सबसे बड़े पर्व मकर सक्रांति के अवसर पर दिनांक 14 एवं 15 जनवरी 2026 को जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा जन सहयोग 2 दिन तक दुर्ग के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मालवीय नगर चौक समृद्धि बाजार अंजोरा चौक से लेकर पावर हाउस तक सभी फुटपाथ एवं मंदिरों के समाने रहकर अपना जीवन यापन कर रहे सभी दिव्यांग, जरूरतमंद पुरुष एवं महिलाओं को कम्बल, तिल की मिठाई, समोसा, नमकीन एवं चावल, दाल, सब्जी, चटनी का वितरण किया गया..

समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएं पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग 9 वर्ष से प्रतिदिन बिना रुके बिना किसी दिन नागा किए दुर्ग के विभिन्न स्थानों के फुटपाथ एवं रोड पर जीवन यापन कर रहे गरीब असहाय अनाथ एवं विकलांग जनों को नि:शुल्क भोजन वितरण कर रही है, जिसमे प्रतिदिन लगभग 150 से 200 लोगो को रात्रि 8 बजे भोजन कराया जाता आ रहा हैं। शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, एक मात्र यही उदेश्य को लेकर विगत 9 सालों से जन समर्पण सेवा संस्था कार्य कर रही है, उसी सोच एवं उद्देश्य में संस्था द्वारा प्रतिदिन दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीब, असहाय, विकलांग, जरूरतमंदों को खोज खोज कर रात्रि में भोजन करा रही है, साथ ही साथ जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की वस्तु नि:शुल्क वितरण कर रही है।

संस्था द्वारा सभी पर्व भी जरुरतमंदों के साथ उनकी जरूरत की सामग्री वितरण करके ही बनाया जाता आ रहा है, पर्व में दान के सबसे बड़े पर्व मकर सक्रांति पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर फुटपाथ पर या रोड पर जीवन यापन कर रहे जरूरतमंदों को दो दिवस संस्था द्वारा भोजन वितरण किया गया भोजन में दाल चावल सब्जी पूड़ी के साथ साथ मकर सक्रांति का प्रसिद्ध प्रसाद तिल एवं मुर्रे का लड्डू नमकीन एवं अन्य प्रकार के मिष्ठान दिया गया उसके पश्चात सभी जरुरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया संस्था द्वारा पूरे शहर में घूम घूमकर लगभग 300 से ज्यादा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया

इस सेवा कार्य में जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी आशीष मेश्राम सुजल शर्मा राजेंद्र ताम्रकार अख्तर खान मृदुल गुप्ता अंकेश पेशवानी अनश खान अंश पांडेय दुर्गेश यादव शब्बू पाकीजा अर्जित शुक्ला ऋषि गुप्ता मोहित पुरोहित संजय सेन शब्बीर पाकीजा शिबू खान हरीश ढीमर समीर खान दद्दू ढीमर एवं संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे..

Exit mobile version