वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अदम्य साहस को किया गया नमन

जामगांव। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन से महाविद्यालय में वीर बाल दिवस मनाया गया। धर्म की रक्षा की खातिर अपने जीवन की परवाह ना करते हुए गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों बाबा जोरावर सिंघ और बाबा फतेह सिंघ जी के अदम्य साहस को कहानी और शॉर्ट मूवी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच वीर बाल दिवस पर रंगोली, ड्राइंग प्रतियोगिता तथा नाट्य प्रदर्शन का आयोजन हुआ।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिखा अग्रवाल ने देश और धर्म रक्षा के लिए सिख समुदाय के प्रयासों को साझा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती चेतना सोनी ने माता गुजरी जो गुरु तेग बहादुर जी की पत्नी और गुरु गोविंद सिंघ जी की माता थी की कहानी सुना कर यह बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने पोतों की शहादत सुन कर अपने प्राण त्याग दिए। संपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक थानेश्वर साहू, सोनाली, तनुजा, गायत्री, दुर्गेश्वरी, जयरानी, सेवती का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारियों कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Exit mobile version