संस्कार की छात्रा अदिति क्लैट परीक्षा में सफल

राष्ट्रीय हिदायतुल्लाह विधि विश्वविद्यालय में चयन

रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में लगातार अपना परचम लहरा रही है। इसी कड़ी में संस्कार स्कूल की छात्रा अदिति सिंह का चयन क्लैट परीक्षा उर्फ कॉमन लॉ एन्ट्रांस टेस्ट में हुआ है। अदिति सिंह ने वकालत में सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा क्लैट को पास कर चमकीली सफलता पाई है। अदिति सिंह को हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो कि अदिति सिंह रायगढ़ के ही लाडले वर्तमान में उप पुलिस अधीक्षक कोरबा पदस्थ देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बलदाऊ व श्रीमती नीरजा सिंह की सुपुत्री है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया की प्रारंभ से ही मेघावी रही अदिति सिंह पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रही। उनके बड़े भाई अभय प्रताप ने भी 1 वर्ष पूर्व क्लैट परीक्षा पास कर हिदायतुल्लाह यूनीर्वसिटी में प्रवेश प्राप्त किया था। खास बात यह है कि अभय प्रताप सिंह भी संस्कार पब्लिक स्कूल के ही छात्र थे। अदिति सिंह की सफलता पर संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित पूरे स्टॉफ व पालकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर की है।

वर्सन
देवेन्द्र कुमार सिंह
छात्रा अदिति के पिता

मेरी बेटी के राष्ट्रीय हिदायतुल्लाह विधि विश्वविद्यालय में चयन पर संस्कार पब्लिक स्कूल का धन्यवाद। स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा अद्भूत प्रतिभा के धनी है। मैं बताना चाहूंगा कि वे मेरे भी गुरू रहे हैं जिनके कारण पुलिस की नौकरी पाने में मुझे सफलता मिली। और आज मेरे बेटे अभय प्रताप व बेटी अदिति सिंह दोनों को सफलता रामचन्द्र शर्मा जी के मोटिवेशन के कारण मिली। ये मेरा सौभाग्य है कि रामचन्द्र शर्मा जैसे गुरू मुझे और मेरे बच्चों को मिले। उनका कोटी-कोटी धन्यवाद।

Exit mobile version