विद्यार्थियों ने निभाया टीचर रोल : शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर के सीनियर विद्यार्थियों ने प्रदर्शित की अपनी शैक्षणिक प्रतिभा

जामगांव/ शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में विद्यार्थियों की कौशल प्रतिभा और आत्म विश्वास निखारने के लिए टीचर रोल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें अंतिम वर्ष और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने विषय का चयन करके जूनियर विद्यार्थियों को पढ़ाने के माध्यम से शिक्षक की भूमिका निभाई।

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में शैक्षणिक गुण विकसित करना था। विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विद्यार्थियों ने अपने अपने विषय से विद्यार्थियों को शिक्षक के रूप में जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिखा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षक बनने के गुणों से परिचित कराया।

कार्यक्रम का संयोजन करियर गाइडेंस एवं कौशल विकास समिति प्रभारी चेतना सोनी द्वारा किया गया। अंत में विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके फीडबैक प्रदान किया गया। टीचर रोल प्रतियोगिता में बी एस सी तृतीय सेमेस्टर से थानेश्वर साहू प्रथम, कु गायत्री ठाकुर बीकॉम अंतिम से द्वितीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त भूमिका, शिखा, तनुजा, शैलेन्द्री, रेणुका ने अपने विषय को प्रस्तुत किया।

Exit mobile version