बीबीबी इंन्फ्रा प्रायवेट लिमिटेड कंपनी रसमड़ा का मामला

कंपनी के स्टोर से कापर केबल चोरी के फरार दो आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में

घटना के बाद से हो गये थे फरार

लगातार पुलिस की छापेमारी के बाद दोनों आरोपियों ने किया न्यायालय में समर्पण

दुर्ग। प्रार्थी  की रिपोर्ट पर बीबीबी इंन्नका प्रायवेट लिमिटेड रसमडा जोरातराई मार्ग में कंपनी निर्माण सामग्री एशियन केबल कापर केईसी के बंडल में से करीबन 100 मीटर तार कीमती 6,00,000 रूपये को दिनांक 01नवंबर 2025 को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध* क्रमांक 542/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पूर्व में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई माल की रिकवरी कर जेल भेजा गया है। इन आरोपियों के अलावा के प्रकरण में तीन आरोपीगण फरार थे। उक्त फरार आरोपी की *प्राप्त इनपुट के आधार पर फरार आरोपियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी जिससे फरार आरोपीगण लोमन धनकर तथा नारायण ढीमर दोनों नेवई जिला दुर्ग द्वारा  न्यायालय में आत्म समर्पण किया गया है। जिन्हे पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कटर जप्त कर न्यायिक रिमांड न्यायालय पेश किया गया है। 

उक्त कार्यवाही में थाना
प्रभारी पुलगांव अमित कुमार अंदानी, चौकी प्रभारी अंजोरा खेलन सिंह साहू, प्र.आर. सूरज पांडे 1221 की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. लोमन धनकर 28 साल नेवई बस्ती
  2. नारायण ढीमर 25 साल नेवई बस्ती
Exit mobile version