पहले 5 आरोपी जेल भेजे जा चुके, अब कुल 7 आरोपी सलाखों के पीछे..
धमधा नाका में चेकिंग के दौरान मिली थी प्रतिबंधित टैबलेट की बड़ी खेप..
दुर्ग, दिनांक 18.11.2025 की शाम लगभग 18:30 बजे धमधा नाका मोर्चा पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन की डिक्की से सफेद पॉलीथिन में भरी भारी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट बरामद की।
बरामद दवाओं में—
Alprazolam (अल्प्राजोलम)
Dicyclomine (डायक्लोमिन)
की अवैध बिक्री हेतु ले जाई जा रही खेप शामिल थी।
पुलिस द्वारा प्रतिबंधित दवाइयाँ, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल फोन विधिवत जप्त किए गए।
इस मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए मोहन नगर पुलिस ने 05 आरोपियों को अपराध क्रमांक 626/25, धारा 8, 22, 27(क) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जांच टीम की सतत खोज… नागपुर तक पहुंची पुलिस – मास्टर सप्लायर गिरफ्तार
विवेचना के दौरान पतासाजी करते हुए टीम नागपुर के ईतवारी क्षेत्र पहुँची, जहां न्यू लाइफ मेडिकल के संचालक अशद नोमान से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ।
नोमान ने बताया कि वह दुर्ग निवासी शुभम निर्मलकर के साथ मिलकर प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध बिक्री करता है। पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
अब तक इस प्रकरण में कुल 07 आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी
शुभम निर्मलकर, उम्र 30 वर्ष
निवासी – सिकोला बस्ती, मोहन नगर
अशद नोमान मुस्ताक हुसैन, उम्र 42 वर्ष
निवासी – सतरंजीपुरा, थाना लकड़गंज, नागपुर (महाराष्ट्र)
मोहन नगर पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान
प्रतिबंधित दवाओं के अवैध धंधे पर नकेल कसते हुए ऑपरेशन “विश्वास” के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें थाना मोहन नगर पुलिस की महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रही।
