भिलाई। तकरीबन ढाई महीने पूर्व कार लेकर लापता हुए ग्रामीण युवक की कार शिवनाथ नदी ख़ुटेरी घाट में मिली है। कार के भीतर नरकंकाल भी मिला है।युवक के परिजनों ने बरामद कपड़ों और समानों के आधार पर गुमशुदा लीलाधर कुंभकार नामक युवक के होने की पुष्टि की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 09 नवंबर को थाना सोमनी में सूचना मिला कि एक मानव कंकाल का सिर का भाग ख़ुटेरी गांव के पास नदी में तैर रहा है।

सूचना पर तत्काल रवाना होकर तस्दीक करने पर उक्त नदी में एक नीले रंग की बेलेनो कार क्रमांक CG 08 AD 2623 मिला जिसे नदी से बाहर निकाल कर जांच में उक्त कार के अंदर एक मानव शव मिला जिसकी पहचान करीब ढाई माह पूर्व गुमशुदा व्यक्ति लीलाधर कुंभकार पिता लेखराम उम्र 37 वर्ष निवासी भर्रेगांव चौकी सुरगी थाना बसंतपुर का होना उनके भाई शत्रुहन कुंभकार द्वारा कार एवं कार में प्राप्त वस्तुओं, शव के पहने हुए कपड़े के आधार पर किया गया है। लीलाघर कुंभकार का दिनांक 24 अगस्त 2025 में जिला दुर्ग के चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में मिसिंग कंप्लेंट दर्ज है।
थाना सोमनी द्वारा सभी पहलुओं पर अग्रिम जांच कार्यवाही की जा रही है।