सिरसा और कोहका केन्द्रों में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने और पर्याप्त संख्या में टोकन जारी करने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के आह्वान पर आज सिरसा (जेवरा) और कोहका के धान खरीदी केन्द्रों में किसानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने तथा पर्याप्त संख्या में टोकन जारी करने की मांग की।

प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक एड राजकुमार गुप्त ने कहा कि इस बार किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा है धान बोनी के समय किसानों को यूरिया और डीएपी खाद खरीदने के लिए सोसायटी के चक्कर काटना पड़ा, बाद में धान बेचने के लिए एग्रीटेक पोर्टल में पंजीयन कराने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा, गिरदावरी में खसरा और रकबा की त्रुटियों को सुधरवाने है कि पटवारी और तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पड़ा और अब धान सरकार को बेचने के लिए मारामारी करना पड़ रहा है, पिछले साल की तुलना में धान खरीदी की लिमिट को कम करके 30-40% तक सीमित कर दिया है जिसके कारण किसानों को टोकन के लिए भटकना पड़ रहा है, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है धान खरीदी करने पर राज्य सरकार की नीयत में खोट है और वह किसानों का पूरा धान खरीदी करने से बचने की कोशिश कर रही है, किसान संगठन के संयोजक एड राजकुमार गुप्त ने किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

सिरसा के प्रदर्शन में सिरसा, जेवरा, भटगांव, करहीडीह, उरला सिकोला आदि गांवों के और कोहका के प्रदर्शन में कोहका, ढौर, जामुल, खेदामारा आदि गांवों के सैकड़ों किसानों के अलावा संगठन से विष्णु साहू, मनोज मिश्रा, संजय ताम्रकार और सुमिरन गुप्ता आदि शामिल रहे।

Exit mobile version