रायपुर। वैसे तो पूरे प्रदेश की सड़कों की हालत खराब है,,, लेकिन अगर जीते जी नर्क का रास्ता कैसा होता होगा देखना है ,,,,,तो रायपुर से जगदलपुर चले जाओ केसकाल के पास तो आपको ऐसे लगेगा कि आपका कॉल आ गया है।
सुकमा मार्ग पर तो दिन में भगवान दिखने लगता है,,, पिछले 25 साल में इतनी बद इन्तज़ामी कभी नहीं दिखी। पंच से लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक भाजपा का है फिर और क्या ट्रम्प के आदेश का इंतजार है।।

सी एम साहब आप तो भुल से भी ईधर से मत जाना ,,,,अरुण साव जी को भेज देना।। रायपुर के पूर्व महापौर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे के तस्वीर पोस्ट कर सरकार को जगाने का प्रयास किया है