भिलाई। नववर्ष के आगमन से ठीक एक दिन पूर्व ही भिलाई नगर भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में डूब गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर भिलाई के हजारों हनुमान भक्त वर्ष की नई शुरुआत का संकल्प लेकर सेक्टर-9 स्थित श्री हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ने वाले हैं। शहर में आस्था का यह दृश्य भिलाई की एक सशक्त धार्मिक परंपरा का प्रतीक बन चुका है।

नववर्ष के स्वागत को लेकर मंदिर परिसर को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया गया है। विद्युत रोशनी, पुष्प सज्जा और धार्मिक प्रतीकों से सुसज्जित मंदिर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराएगा। यह साज-सज्जा विशेष रूप से हनुमान भक्तों के लिए नववर्ष की मंगलकामनाओं के रूप में की गई है।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन कर आगामी वर्ष को सुख, समृद्धि और मंगलमय बनाने की कामना करेंगे। भक्तजन हनुमान जी को सिंदूर, लड्डू, नारियल और पुष्प अर्पित कर बल, बुद्धि और संकटों से रक्षा का आशीर्वाद मांगेंगे। देर शाम तक मंदिर परिसर “जय बजरंगबली” के जयघोष से गूंजने की संभावना है।
इस धार्मिक आयोजन के संरक्षक भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हैं। उनके संरक्षण में मंदिर समिति एवं स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन में एकांश बंछोर, सुमित पवार, आदित्य सिंह, आशीष शुक्ला, शरद मिश्रा सहित अन्य श्रद्धालु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
भक्तों का कहना है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में दर्शन करना भिलाई की धार्मिक पहचान बन चुका है, जो लोगों को नकारात्मकता से दूर कर सकारात्मक सोच और विश्वास के साथ नए वर्ष में प्रवेश करने की प्रेरणा देता है।