छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ के सर्वमान्य नेता भूपेश बघेल जी के पुत्र चैतन्य बघेल की उच्च न्यायालय द्वारा जमानत देने पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि ये सत्य की जीत है, और मोदी शाह की द्वेषपूर्ण राजनीति की हार है।
देश के प्रधानमंत्री ने सरकारी तंत्रों ईडी, सीबीआई, आईबी, गृहमंत्रालय का उपयोग केवल विपक्ष और कांग्रेस के नेताओं उनके परिजनों को प्रताड़ित करने झूठे मामलों में फंसाने का कार्य किया है माननीय न्यायालय को प्रमाणित ही गया है। देश और प्रदेश की जनता भी इनकी असलियत को पहचान गई है , विधानसभा में अडानी को प्रदेश की खदानों संसाधनों उद्योगों को भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा कौड़ी के दामों में सौंपने का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया जिसके कारण उनको और उनके परिवार को झूठे मामले में फंसाने बदनाम करने का कार्य किया । भूपेश बघेल जी मजबूत और निडर नेता जनसेवक है इतने साजिश के बाद भी आज भी वो मोदी अमित शाह की गलत नीतियों का खुल कर विरोध करते रहे है । न्यायालय के इस निर्णय का सभी कांग्रेसी और छत्तीसगढ़ की जनता स्वागत करती है ।




