Saturday, January 17, 2026

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज पधारे प्रमोद पांडे के निवास स्थान

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक राजन महाराज शनिवार को कैम्प 1 , 18 नं रोड स्थित प्रतिष्ठित नागरिक प्रमोद पांडे के निवास स्थान पहुंचे। राजन महाराज का पांडे के परिवार ने आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया और उनके भाई गिरगेश पाण्डेय सहित सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रमोद पांडे शहर के धार्मिक और सामाजिक कार्य में बेहद सक्रिय भूमिका निभाते रहते हैं, प्रमोद पांडे के निवास स्थान में खबर आलोक के रिपोर्टर संदीप सिंह भी बहन और माता के साथ पहुंचकर पूज्य महाराज राजन जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सच्चिदानंद पाण्डेय, राहुल बटघरे, विनोद सिंह, मनोज तिवारी, राजू सिंह, इंद्रजीत तिवारी, ओम प्रकाश मौर्य, सारांश बटघरे , निखिलेश शुक्ला और भी अन्य श्रोतागण एवं भक्त महाराज जी से आशीर्वाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें