Thursday, January 15, 2026

खुर्सीपार वूमेन आईटीआई में 15 छात्राओं के साथ अन्याय, NSUI ने जताई आपत्ति – अगली काउंसलिंग में एडमिशन की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

भिलाई खुर्सीपार स्थित खुर्सीपार वूमेन आईटीआई में 15 छात्रों के साथ अन्याय करते हुए टीसी देने का प्रकरण सामने आया है जिसके बाद NSUI द्वारा वहां के प्राचार्य से मुलाकात कर बात की तो पता चला कि जिस एजेंसी को एडमिशन प्रोसेस का ठेका दिया गया है उसकी गलती है किंतु उनकी गलती के कारण छात्रों का नुकसान हो रहा है… जिस पर NSUI ने आपत्ति दर्ज की है.. एवं मांग की है अगले। काउंसलिंग में उन सभी बच्चों को एडमिशन दिया जय.. अन्यथा NSUI उग्र आंदोलन करेगी..

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें