Sunday, January 18, 2026

निधन:- श्रीमती लालमोती देवी

भिलाई नगर। सेक्टर 01, सड़क 22, मकान नंबर 6 बी निवासी सेक्टर 09 चिकित्सालय की पूर्व कर्मी श्रीमती लाल मोती देवी का मंगलवार की रात्रि 11:00 बजे निधन हो गया वे 85 साल की थी उनका अंतिम संस्कार बुधवार 3 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा वे प्रवीण सिंह बुच्ची,बिंदा देवी, रेणु सिंह,मंजु सिंह भदोरिया की मां, वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, अखिलेश सिंह की सास थी।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें