विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बीएसपी के सेवानिवृत कर्मचारियों का हुआ सम्मान

भिलाई। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हुडको स्थित गणेश मंदिर में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सम्मान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के द्वारा किया गया आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल भोसले ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 400 सेवानिवृत कर्मचारी का सम्मान किया गया मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस भिलाई इस्पात संयंत्र की की विश्व में जो पहचान है इसमें कही न कही इस कर्मवीरों का अहम योगदान रहा हैं जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।

इस कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी, नितिन फुले, रेहान अहमद, कारण कनोजिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version