विधायक भावना बोहरा ने किया बिटकुली खुर्द में नवनिर्मित माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण…

बेमेतरा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के अथक प्रयासों से ग्राम बिटकुली खुर्द में 21 लाख 69 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित माध्यमिक शाला भवन का निर्माण पूर्ण हुआ। विधायक बोहरा ने विद्यालय परिसर का लोकार्पण कर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

इस अवसर पर उन्होंने गांव में विराजमान माँ जगदम्बा के दर्शन-पूजन कर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और सभी के आरोग्य जीवन की कामना की।

विधायक बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बच्चों को बेहतर सुविधा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिल सके, इसके लिए शालाओं में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version