मोहला मानपुर के परवीडीह जंगल में नक्सलियों का डंप बरामद
मोहला -मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंतिम हिस्से के जंगल पाहडी मे नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए डंप बरामद करने में डीआरजी आईटीबीपी की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली है। नक्सली द्वारा जमीन में गढ़ा हुआ बीजीएल पाइप, डेटोनेटर, बारूद हाथ लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला विकासखंड के परवीडीह के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा फोर्स को आघात पहुंचाने के लिए क्लोमोर माइंस , बारूद डेटोनेटर डंप किए हुए थे आत्मसमर्पित नक्सली और मुखबिर की सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की गई है पुलिस अधीक्षक वाईपी सिह ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 नग क्लोमोर माइंस कि पाइप, लगभग सौ नग डेटोनेटर ,बारूद डंप से बरामद किए गए हैं जो जमीन में गड़ा हुआ था यह कार्रवाई आज सुबह डीआरजी टीम के प्रभारी भगत जांडे तथा आईटीबीपी के संयुक्त ऑपरेशन में किया गया है।
बताया गया कि नक्सली संगठन फोर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाने जंगल में बारूद डेटोनेटर बीजीएल पाइप गडा कर रखे हुए थे जिसका उपयोग माओवादी नहीं कर पाए, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलवाद लगभग समाप्त हो चुका है सुरक्षा बलों के मुताबिक लगभग 7 से 8 नक्सली नेतृत्व विहीन होते हुए जिले के अंदरूनी हिस्से में घूम रहे हैं जिन्हें आत्म समर्पण के लिए आवाह्नन भी किया गया है ।
नक्सलियों का डंप बरामद किया गया है, यह कार्रवाई डीआरजी आईटीबीपी की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया है।वाईपी सिंह पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी।