भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में 13 सितम्बर 2025 को प्रख्यात कार्डियक सर्जन, व नारायणा हृदयालय लिमिटेड के संस्थापक एवं चेयरमैन, पद्मभूषण डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी द्वारा “हेल्थ टॉक” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. शेट्टी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर “प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, लाइफस्टाइल मैनेजमेंट एंड द फ्यूचर ऑफ हेल्थकेयर डिलीवरी इन इंडिया” विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविंद्रनाथ ने डॉ. शेट्टी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ.सौरभ मुखर्जी, डॉ. उदय कुमार व डीएनबी छात्र डॉक्टर सहित चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
अपने व्याख्यान में डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने जीवनशैली आधारित रोगों की रोकथाम और स्वस्थ जीवन के लिए उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने सभी को स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी के लिए स्मार्ट वॉच पहनने की सलाह दी और प्रतिदिन कम से कम 10,000 कदम चलने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ संभव हो, लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का उपयोग करना चाहिए। डॉ. शेट्टी ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि योग को किसी भी उम्र में जीवनशैली का हिस्सा बनाया जा सकता है। उन्होंने स्वयं के जीवन में योग से मिले लाभों को भी साझा किया। उन्होंने सभी को प्रत्येक घंटे में कम से कम आधा गिलास पानी पीने की आदत डालने का सुझाव दिया, जिससे शरीर फिट और ऊर्जावान बना रहता है। साथ ही, उन्होंने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर भी जोर दिया और कहा कि इससे असमय मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में अस्पताल के चिकित्सकों ने डॉ. शेट्टी से विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। इस वर्चुअल आयोजन ने चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों को स्वास्थ्य प्रबंधन के नए आयामों से अवगत कराया और सभी को प्रेरित किया कि वे इन सुझावों को अपनी दिनचर्या में अपनाकर दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।