डोंगरगढ़ सड़क हादसे में भिलाई के दो युवकों की मौत…माता के दर्शन करने जा रहे थे मृतक …

राजनादगांव। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मूंदगांव में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना में भिलाई निवासी सचिन यादव और अमित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों युवक R15 बाइक पर सवार होकर डोंगरगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक मालवाहक वाहन से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मालवाहक पलट गया।

डोंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के सुबह हुआ, जब तेज रफ्तार में चल रही बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे मालवाहक वाहन से टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मालवाहक वाहन के चालक को हिरासत में लिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version