जैन समाज.. चौबीसी पूजन विधान प्रारंभ..

भिलाई। दिगंबर जैन मंदिर हाउसिंग बोर्ड में पर्व राज दसलक्षण दिवस बड़ी धूमधाम से निमित् प्रतिदिन नियमित क्रिया के बीच संपन्न हो रही है। प्रातः से मंदिर जी में पूजन ,,अभिषेक,, शांति धारा और सामूहिक आरती प्रतिदिनहो रही है।मंदिर में स्थित 24 तीर्थंकर भगवान विराजमान है मैं आज तीन दिवसी चौबीसी पूजन विधान प्रारंभ हुआ। विधान में प्रतिदिन 8 तीर्थंकर भगवानों का पूजन अभिषेक शांति धारा संपन्न होनी है। पश्चात दसमी दिन वार मंगलवार 2 सितंबर को सुगंध दशमी मनाई जाएगी।

जैन आगम शास्त्रों में सुगंध दशमी पर्व की एक अपनी महत्ता विशेषता और धार्मिक परंपरा है इस दिवस प्रत्येक स्वाधार में बंधु संध्याकालीन पूर्व मंदिर की में धूप निछावर कर धूप का दान करते हैं और या मंगल स्वस्थ और स्वास्थ्य का प्रतीक होता है बीमारी, रोग दूर करें ऐसी श्री जिनेंद्र देव से कामना करके वातावरण को विशुद्ध करते हैं अर्थात शुद्धदी प्रदान करते हैं।

इस आयोजन के विधान के प्रतिष्ठाचार्य पंडित अक्षय जैन शास्त्री है। पुण्य लाभ प्राप्त करने वालों में विशेष रूप से मंदिर समिति के रमेश बाकलीवाल, नवीन कुमार जैन,सिंघई विनोद जैन,जितेंद्र ,अनिल जैन ,विजय कुमार जैन आदि पूजन लाभ प्राप्त कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं।।
आपका अपना सहयोगी संजय बोहरा

Exit mobile version