महापौर को केंद्रीय विद्यालय आने का निमंत्रण दिया
दुर्ग। केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संघ के सचिव डॉ. अजय आर्य, वरिष्ठ शिक्षक डी.के. पटले और एम.के. भारद्वाज ने महापौर बाघमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बैठक में केंद्रीय विद्यालयों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम और विद्यालयों के बीच स्वच्छता, हरित पर्यावरण, साक्षरता एवं जनजागरण अभियानों में पारस्परिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार साझा किए। डॉ. अजय आर्य ने महापौर को केंद्रीय विद्यालयों में संचालित नवाचारात्मक कार्यक्रमों, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों, तथा शिक्षा क्षेत्र में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने महापौर महोदया को केंद्रीय विद्यालय के दौरे हेतु आमंत्रित भी किया, ताकि नगर के जनप्रतिनिधि विद्यालयों की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों से प्रत्यक्ष रूप से परिचित हो सकें।
महापौर अलका बाघमार ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते हुए केंद्रीय विद्यालय आने की इच्छा भी जताई और कहा कि “शिक्षक समाज की आत्मा हैं- उनके मार्गदर्शन से ही नई पीढ़ी में संस्कार, अनुशासन और ज्ञान का संचार संभव होता है।” केंद्रीय विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। नगर निगम की ओर से विद्यालय को जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी हम उनसे पूरा करेंगे। उन्होंने नगर निगम की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए विद्यालय परिवार से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की और केंद्रीय विद्यालयों की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा की।
दुर्ग महापौर अलका बाघमार को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ के सचिव डॉ. अजय आर्य, वरिष्ठ शिक्षक डी.के. पटले एवं प्रवक्ता एम.के. भारद्वाज।
