ऑपरेशन विश्वास… खून में जहर घोलने वाले नशा के 2 सौदागर गिरफ्तार

भिलाई। पुलिस ने अभियान के तहत आज स्मृतिनगर एवं सुपेला पुलिस द्वारा 02 पृथक-पृथक कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना पर स्मृतिनगर पुलिस द्वारा आरोपी सत्य प्रकाश साहू, 25 वर्ष निवासी डबरीपारा गंगोती जिला सूरजपुर को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते हुए जुनवानी चौक के पास पकड़ा जाकर उसके कब्जे से 720 नग स्पास्मो टेबलेट, 210 नग नाइट्रोटेन टेबलेट बिक्री से प्राप्त रकम 700 रूपये, एक हीरो प्लेजर स्कूटी CG-09 JB 5685, एक नग विवो कंपनी का मोबाइल जुमला कीमती लगभग 40,000 रूपये को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

इसी प्रकार प्रकाश धुर्वे पिता सुभाष धुर्वे, 37 वर्ष निवासी डेरा बस्ती सुपेला को स्लाटर हाउस मैदान के पास पकड़ा जाकर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 01 किलो 200 ग्राम कीमती लगभग 12000 रूपये को विधिवत जप्त किया जाकर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, प्र०आर० रामनारायण यदु, आर० सूर्य प्रताप, गंभीर जाट, हर्षित शुक्ला, सविंदर सिंह, कमल नारायण, उमेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version