रंगोली पर सायकल चढ़ाने के कारण युवक की हत्या

भिलाई। खुर्शीपार आईटीआई के पास बुधवार की शाम एक युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गई। हत्या की वजह घर में सामने आरोपी युवक की बेटी द्वारा बनाई गई रंगोली पर मृतक युवक ने सायकल सुबह चलाकर गाली दी थी।इसी बात को लेकर युवक और आरोपी युवक का विवाद होने के बाद खुर्सीपार निवासी राजेश और उसके साले ने चाकू गोदकर युवक मंगल की हत्या कर दी। सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने खबर आलोक से बातचीत करते हुए घटना की पुष्टि की है। नायक ने बताया कि मृतक युवक और आरोपी आजू बाजू रहते है।आज सुबह राजेश की बेटी घर के सामने आंगन में रंगोली बना रही थी,उसी समय मंगल सायकल से वहां पहुंचा और रंगोली पर सायकल चला दी जिसे रंगोली बिगड़ गई।

इसी बात को लेकर राजेश की बेटी के साथ मंगल की कहासुनी हो गई। मंगल ने बेटी के साथ गाली गलौज की। बेटी ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। शाम होते तक मामला शांत रहा लेकिन अंधेरा होते ही मंगल और राजेश साहू का सामना हो गया। राजेश अपने साले के साथ था। सुबह रंगोली बिगाड़ने की बात को लेकर दोनों के बीच बहस और गाली गलौज होने लगी इसी दरमियान राजेश और उसके साले ने मंगल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के हमले से मंगल मौके पर ही ढेर हो गया। आरोपियों को छावनी पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपी राजेश ने अपना जुर्म कबूल लिया है। घटना के बाद इलाके में भय का वातावरण बन गया है।

Exit mobile version