DSP के प्रेमी दीपक टंडन की मुश्किलें बढ़ीं..
- कोरबा (कटघोरा) कोर्ट से दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी..
- ठगी के एक दूसरे मामले में वारंट जारी किया गया..
- दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर 2 करोड़ लेकर धोखा देने के आरोप लगाए थे..
- 2020 में दीपका थाने में दर्ज ठगी के मामले में यह वारंट जारी हुआ..
- प्रथम श्रेणी न्यायालय कटघोरा की कु. रंजू वैष्णव ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया..
- दीपक टंडन ने कुछ दिन पहले DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे..
- पुलिस जल्द दीपक टंडन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी..
- इस मामले में शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी..