Thursday, January 15, 2026

थाना सोमनी पुलिस की अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफतार।

दोनों व्यक्तियों से पृथक-पृथक कुल 29 पौवा जम्मु स्पेशल अंग्रेजी शराब 5.22 लीटर, कीमती 3480/- रूपये एवं ब्रिकी रकम कुल 840/- रूपये को किया गया जप्त।

सोमनी। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने अवैध शराब बिक्री/परिवहन व असामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाशो एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही के तहत थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर ग्राम कोपेडीह में कल्याणी इस्पात गेट के पास अवैध रूप से शराब करने वाले
मुकेश साहू पिता अधीन राम साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम कोपेडीह थाना सोमनी जिला राजनांदगांव छ0ग. हेमंत देशमुख पिता दयालाल उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोपेडीह थाना सोमनी जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकडा गया,

आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक कुल 29 पौवा जम्मु स्पेशल अंग्रेजी शराब 5.22 लीटर, कीमती 3480/- रूपये एवं ब्रिकी रकम कुल 840/- रूपये को जप्त किया गया, आरोपियों का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

        उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, उनि बलदाऊ चंद्राकर, आरक्षक तुषार मरकाम, विनोद महिलांगे, मनोज हरमुख का सराहनीय योगदान रहा है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें