Thursday, January 15, 2026

समाजिक सम्मेलन से समाज में एकता, सहभागिता और संस्कारों को मजबूती मिलती है..इंद्रजीत सिंह छोटू

भिलाई। छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज जनकल्याण समिति, भिलाई-दुर्ग द्वारा आयोजित 50वें स्वर्ण महोत्सव पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में इंद्रजीत सिंह ‘छोटू ने कहा कि समाज की एकता, सहभागिता एवं संस्कारों को सशक्त करने वाला यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आयोजकों को इस सफल एवं भव्य कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के योग्य वर-वधु के परिचय हेतु एक महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक पहल है, जो संस्कारों के साथ सशक्त, संगठित एवं समरस समाज के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम के दौरान दुर्ग सांसद आदरणीय विजय बघेल, भिलाई नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा, रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, समाज के अध्यक्ष सुमन सागर सिन्हा, महासचिव नवीन सिन्हा , कोषाध्यक्ष दानेश्वर डड़सेना सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारीगण— मलकीत सिंह, जोगा राव, अनिल चौधरी, निर्मल सिंह ‘निम्मे’, शाहनवाज़ कुरैशी, रमन राव, इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, वाजिद अंसारी, रमन सारथी, गुरप्रीत सिंह, पंकज शर्मा एवं सोम सिंह सहित समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें