SFPL (Sindhi family premier league) 2025 सीज़न 1 में फाइटर्स ने जीता रोमांचक मैच

भिलाई। राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तत्वधान में आयोजक SPL टीम जो की SFPL TOURNAMENT केअयोजक है! जिन्हों पहले सीजन में शानदार योजना बनाते हुए इस सीजन के फाइनल मैच में ए1 फाइटर्स एवं विनायक के बीच बहुत ही रोमाचक मैच हुआ जिसमें ए1 फाइटर्स शुरूआती मैचों में लीग मैचों में एक दो मैच हार के भी रन रेट से सेमीफाइनल में जगह बना लिया। उसका बाड सेमीफाइनल में और फाइनल में उसने अपने शानदार अंदाज़ में रोमंच से भरा अंतिम मैच जीता। और इस जीत के बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा उन्हें विनर ट्रॉफी दी गई वी 5100 का विनिंग प्राइस चेक भी दिया गया।

फर्स्ट रनर अप टीम विनायक को भी ट्रॉफी दी गई और विधायक रिकेश सेन ने बधाई दी। इस टूर्नामेंट के शानदार आयोजन के लिए SPL टीम को श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के अध्यक्ष दिलीप पवानी ने एवं अन्य पदाधिकारियो ने समाज के सभी वरिष्टो ने उन्हें बधाई दिया। इस कार्यक्रम की सारी जानकारी राम सिंध पंचायत के मीडिया प्रभारी मनोहर कृष्णानी ने दी।

Exit mobile version