रायपुर, 17 अक्टूबर:
एसीबी इकाई बिलासपुर ने सक्ती जिले के डभरा में तैनात ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेंद्र कुमार पटेल को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डभरा के वार्ड क्रमांक 12 निवासी उमेश कुमार चंद्रा की शिकायत पर की गई, जो बीएमओ कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत है।
घटना का विवरण:
- 6 अक्टूबर 2025 को उमेश कुमार चंद्रा ने एसीबी को शिकायत दी थी कि:
- उसके यात्रा भत्ते का भुगतान ₹81,000 पहले ही किया जा चुका है।
- बीएमओ द्वारा उससे कुल ₹32,500 की रिश्वत की मांग की गई, जिसमें से ₹16,500 पहले ही दिए जा चुके थे।
- बीएमओ ने बकाया ₹16,000 और मांगे, जिसे देने से इंकार करते हुए उमेश ने एसीबी से मदद मांगी।
- शिकायत का सत्यापन करने के बाद पुष्टि हुई कि बीएमओ ने रिश्वत की मांग की है।
- एसीबी द्वारा ट्रैप योजना तैयार की गई, जिसमें आरोपी ने मोलभाव के बाद ₹15,000 लेने पर सहमति दी।
आज की कार्यवाही:
- 17 अक्टूबर को उमेश को ₹15,000 की रिश्वती रकम के साथ बीएमओ कार्यालय भेजा गया।
- बीएमओ द्वारा रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
- आरोपी से रिश्वत की राशि ₹15,000 जब्त कर ली गई है।
कानूनी कार्यवाही:
- बीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण तथ्य:
- एसीबी बिलासपुर द्वारा पिछले 1.5 वर्षों में यह 35वीं ट्रैप कार्यवाही है।
- एसीबी सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
