भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र की बार एवं रॉड मिल की क्वालिटी सर्कल टीम “सारथी” ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए संयंत्र का गौरव बढ़ाया है। टीम ने 13 एवं 14 अक्टूबर 2025 को तिरुपति में आयोजित नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (एनसीक्यूसी 2025) में भाग लेकर गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया।
देशभर से भाग लेने वाली अनेक टीमों में “सारथी” टीम ने अपनी नवोन्मेषी सोच,सटीक विश्लेषण एवं प्रभावशाली प्रस्तुति के बल पर यह गोल्ड अवार्ड जीता व साथ ही ‘बेस्ट प्रेजेंटेशन एवं स्लोगन प्रतियोगिता’में भी विजेता रही। बार एवं रॉड मिल के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक योगेश शास्त्री ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि “राष्ट्रीय स्तर पर लगातार सफलता प्राप्त करना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। टीम ‘सारथी’ ने बीआरएम की कार्यसंस्कृति, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया है।”

टीम “सारथी” का नेतृत्व उप प्रबंधक (फैसिलिटेटर) अनिल कुमार द्विवेदी ने किया व टीम में दीपेश कुमार चुघ (टीम लीडर), धनराज साहू (डिप्टी लीडर) तथा शुभम शिंदे,कुंते लाल एवं यशवंत कुमार सदस्य के रूप में शामिल थे। सभी सदस्यों ने अपने कार्यक्षेत्रों में क्वालिटी सर्कल के सिद्धांतों को प्रभावी रूप से अपनाकर यह सफलता अर्जित की।
टीम के सदस्यों ने कहा कि योगेश शास्त्री के नेतृत्व एवं प्रेरणा ने उन्हें सदैव दिशा दी। साथ ही महाप्रबंधक (बीआरएम) एस. एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (बीआरएम- ऑपरेशन) समीर पांडे एवं महाप्रबंधक (बीआरएम- ऑपरेशन) सास्वत मोहंती के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने इस सफलता को संभव बनाया।
उल्लेखनीय है कि यह टीम “सारथी” की पहली बड़ी सफलता नहीं है। वर्ष 2023 में भी बीआरएम कि टीम ने चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गोल्ड अवार्ड प्राप्त कर भारत एवं भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया था। बीआरएम बिरादरी ने टीम “सारथी” की इस उपलब्धि पर शुभकामानाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि यह टीम भविष्य में भी इसी समर्पण और उत्कृष्टता की भावना के साथ नई ऊँचाइयाँ छूती रहेगी।