दिलीप सतपथी का निधन

भिलाई – दुर्ग। क्वार्टर नंबर 9डी, सड़क 27, सेक्टर 5 निवासी दिलीप सतपथी, उम्र 63 वर्ष ने, आज 21 अक्टूबर 2025 को मंगलवार प्रातः 10:00 बजे बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे प्लेट मिल के शिपिंग सेक्शन से सेवानिवृत हुए थे।

उनकी अंतिम यात्रा कल 22 अक्टूबर , दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी । उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी शमशान घाट में किया जाएगा।
वे बीएसपी के कार्मिक विभाग के एंप्लॉयी सर्विसे में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कार्यरत अदिति सतपथी के पति थे। उत्कल समाज ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version