रुदा-धीरी शिवनाथ नदी पुल सालों से अधूरा

राजनांदगांव-दुर्ग के ग्रामीण परेशान, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ी मुश्किलें
6 साल बाद भी नहीं मिला समाधान

राजनांदगांव/दुर्ग। राजनांदगांव और दुर्ग जिले को जोड़ने वाली शिवनाथ नदी पर रुदा-धीरी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल पिछले 6 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। पुल का निर्माण कार्य अधर में लटके रहने से आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदार की लापरवाही से रुका निर्माण
स्थानीय लोगों के अनुसार पुल निर्माण कार्य कई साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते बीच में ही काम बंद कर दिया गया। बरसात के मौसम में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ते ही आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, किसानों, मरीजों और मजदूरों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है।

रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में अधूरा विकास
यह पुल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में स्थित है। पुल का भूमिपूजन पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया गया था, लेकिन इसके बावजूद आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इससे क्षेत्र में विकास कार्यों की गति पर सवाल उठने लगे हैं।

जनप्रतिनिधियों की मांग – तुरंत शुरू हो काम
पूर्व सरपंच कल्याण दाऊ और जनपद सदस्य डुगेश साहू ने प्रशासन से मांग की है कि शिवनाथ नदी पर अधूरे पुल का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाए और लापरवाह ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों में बढ़ता आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि हर चुनाव में पुल को लेकर वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत आज भी अधूरी है। शिवनाथ नदी पर बना यह अधूरा पुल प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन चुका है।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक रुदा-धीरी के ग्रामीण शिवनाथ नदी पर अधूरे पुल की परेशानी झेलते

Exit mobile version