रंगोली प्रतियोगिता में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

भिलाई। ग्रीनसिटी उत्कल संस्कृतिक परिषद जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 भिलाई नगर में आज झोटी ( रंगोली) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मार्गशीष मास के प्रत्येक गुरुवार को माता लक्ष्मी जी का पूजन उत्कल वासी द्वारा बडे़ धूमधाम से घर घर में मनाया जाता है। इस पूजा मे एक दिन पहले बुधवार के दिन गाय के गोबर से घर आंगन को लिपा जाता है। उस पर लाल रंग के गेरु से गोला बनाया जाता है।

चावल को भिगो कर पीसकर उसका गोल बनाया जाता है, उस घोल से झोटी (रंगोली)दिया जाता है। इस त्यौहार को पारंपरिक रितिरिवाज से मनाया जाता है।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में झोटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में एक निर्णायक दल का गठन किया गया था ।जिसमें ज्योति पडां, शय्यल साहू , और सागरिका रथ द्वारा प्रथम,दितिय एवं तृतीय विजेताओं की घोषण करना था । निर्णायक दल झोटी (रंगोली) मैं माता लक्ष्मी के पूजा से संबंधित सभी चीजों को ध्यान में रख कर निर्णय लिया गया। प्रथम पुरस्कार ज्योतसना मलिक तो दिया गया, दृतीय पुरस्कार झूली रानी को दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार गीतांजलि त्रिपाठी को प्रधान किया गया। इस कार्यक्रम कआयोजन उत्कल संस्कृतिक महिला मंडल द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रमकेआयोजन मे
संजू साहू, अनीता मिश्रा , मिनती रथ,संध्या महापात्र, सरोजिनी पाणिग्रही, नमिता साहू ,शय्यल साहू, झुनू पात्रो ,,पुष्पलताकर, , अंजली चौधरी ,विजयलक्ष्मी साहू, गीतांजलि साहू, गीतांजलि चौधरी, विजयलक्ष्मी पंडा ,रीना दास, रेखा दास ,पवित्रा मिश्रा, मंजू नाहक, प्राप्ति पाणिग्रही, सविता नाहक, सरिता साहू ,ममता मिश्रा, मिनती नायक ,मिनती मिश्रा ,सुंदरी जैना, मंजू विश्वाल, लीना बिसवाल, रीता रथ, कुंनी साहू,मीना राव, रुनु साहू, इंद्राणी पाड़ी, इंदिरा रथ, लता, श्यामली दास ,सविता साहू, पूजा साहू, दमयंती साहू, सागरिकारथ,पूजा नायक, मानसी पत्रा, पुष्पांजलि पंडा, ज्योति पंडा, अंजलि पटनायक, भाग्य दलेई, पूजा माहंती, नमिता त्रिपाठी, गीतांजलि त्रिपाठी, झूली रानी साहू, जोशना मलिक, लुसि नायक ,सुषमा साहू ,सस्मिता मान्या, लक्ष्मी साहू, नमिता त्रिपाठी, BH पदमा राणी,
एवं भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे ।

Exit mobile version