दुर्ग। ग्रामीण जनता की जीवनरेखा मानी जाने वाली मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने के विरोध में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत दुर्ग ग्रामीण, शहर एवं भिलाई जिला के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को गांधी प्रतिमा दुर्ग के सामने एकदिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। इस उपवास में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर, किसान, महिला श्रमिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, कांग्रेसजन एवं जनआंदोलन से जुड़े लोग शामिल हुए।
उपवास स्थल पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, भिलाई अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, मनरेगा बचाओ संग्राम प्रभारी राजेन्द्र साहू, नीता लोधी सहित सैकड़ों लोगों ने उपवास रख भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुवात किया। उपवास स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी डॉक्टर एस ए संपत कुमार भी पहुंचे और सभा को संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने पर तुली हुई है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीब मजदूरों के पेट की लड़ाई है, जिसे भाजपा सरकार कुचलना चाहती है। यह संविधान और कानून का खुला उल्लंघन है। भाजपा सरकार गरीबों को भूखा मारने की नीति पर चल रही है।
पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उपवास स्थल पर सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि मनरेगा पर हमला गरीबों पर हमला है। मजदूरों के हक छीनने वाली इस सरकार को कांग्रेस चुपचाप नहीं बैठने देगी। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक मनरेगा को पुनः लागू नही किया जाता और हर मजदूर को उसका अधिकार नहीं मिल जाता।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने मनरेगा कानून को बंद कर एक नई योजना लागू किए जाने के संबंध में कहा कि भाजपा सरकार केवल नाम बदलकर एक कानून को बंद कर दूसरा योजना लागू कर रहा है जिसमें काम की गारंटी ही नहीं है, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सिर्फ योजना नही बल्कि कानून है जिसे बंद करने की बड़ी साजिश भाजपा सरकार ने रचा है।

उपवास स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक रोजगार देने वाला कानून है, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण आज यह कानून गंभीर संकट में है। मजदूरी भुगतान में महीनों की देरी, काम के दिनों में कटौती, अपर्याप्त बजट आवंटन, तकनीकी अड़चनों के नाम पर मजदूरों को काम से वंचित करने के बाद अब भाजपा सरकार मनरेगा कानून को समाप्त कर वीबीजीरामजी योजना व्हलु कर रहा है जिसमे काम की गारंटी ही नही है।
मनरेगा बचाओ संग्राम के दुर्ग जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू ने कहा कि मनरेगा जैसे कानून जिसका अनेक देशों ने तारीफ कीया और देश मे एक मिशाल पेश किया ऐसा कानून को भाजपा सरकार बंद कर जनता को गरीबी और भुखमरी की ओर धकेले जा रहे हैं, जिससे पलायन लगातार बढ़ रहा है। यह स्थिति लोकतंत्र और सामाजिक न्याय दोनों के लिए चिंताजनक है।

दुर्ग शहर अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल* ने कहा कि यदि मनरेगा को खत्म करने की साजिश हुईं है और मजदूरों के हक को कुचलने का कार्य किया जा रहा है, आंदोलन को व्यापक और निर्णायक रूप दिया जाएगा। आभार प्रदर्शन *भिलाई शहर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने किया। 
एक दिवसीय उपवास के समापन पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आईसीसी द्वारा निर्धारित रूपरेखा के अनुसार आंदोलन में तेजी लाने का भी आह्वान किया गया। इस दौरान राजीव गुप्ता, महेंद्र वर्मा, हरीश ठाकुर, विक्रांत अग्रवाल, महेंद्र निषाद, टोमन अग्रवाल, बलराम राजपूत, विष्णु निषाद,अशोक साहू, रज्जाक खान, धर्मेंद्र साहू, कैलाश नाहटा, ओनी महिलांग, संतोष बाफना, शिव साहू, राजू यादव, तीरकेश बंजारे, श्रीकांत वर्मा, टनेन्द्र ठाकरे, अभिनव बघेल, रितिक रंजन नायक, संदीप निर्मलकर, प्रकाश ठाकुर, कमलेश साहू, सरोजनी चंद्राकर, सुनीता चैन्नेवार, रामप्यारी वर्मा, जीवराखन वर्मा, केजू यादव, दुष्यंत चौहान, गोपी साहू, अलताफ अहमद, राजकुमार पाली, महिप सिंग भुवाल, अयूब खान, धर्मेंद्र यादव, प्रेमलता साहू, अनूप वर्मा, सुशील भारद्वाज, सुमित घोष, अब्दुल गनी, राजकुमार, नारायणी, निकिता मिलिंद, हेमा साहू, अमृता सिंह, विनोद सेन, संजय बत्रा, नंद कुमार सेन, भास्कर कुंडले फिरोज खान संजय धनकर एजाज खान गोल्डी भूपेंद्र सिंह केडी देवांगन सुनीता चनेवार भास्कर कुंडले पप्पू श्रीवास्तव दीपक जैन चंद्र मोहन गभाने चिराग शर्मा गौरव उमरी अंश चतुर्वेदी मुकुंद भाव संजय धनकर आदित्य नारंग धर्म बेरी उमेश बंजारे अलख नवरंग अनिल राव शाहबाज कमलेश कुमार नागरजी प्रीतम देशमुख बंटी नवरंग देवेंद्र मारकंडे मुकुंद विकास सापेक्षर अशोक मेहरा रवि कोरिया गुरदीप भाटिया गणेश सोनी प्रकाश जोशी पिंकी साहू भूमिका देशमुख धनवंती निषाद बिंदु राजपूत अली असगर बिजेंद्र भारद्वाज शिशिरकांत कसर दीपक जैन त्रिशरण डोंगरे फत्ते सिंग भाटिया अजय जैन चंद्र मोहन गभाने गणेश सोनी शिवाकांत तिवारी मनदीप भाटिया देव सिन्हा अजय कुमार यादव मोहित वाल्दे विकास यादव सौरभ ताम्रकार अजय जैन अश्वनी निषाद पोषण साहू आनंद ताम्रकट जितेन्द्र तिवारी गुरदीप भाटिया पीयूष सिंह मृदुल सिंह नंद किशोर शर्मा दुष्यंत देवांगन प्रशांत गोडबोले प्रीतम देशमुख अनीश रज़ा मीना पॉल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।





