दुर्ग। आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एनआरएलएम बिहान योजना के अंतर्गत कार्य करने वाली सक्रिय महिलाओं, पशु सखी, कृषि सखी, आरबीके, एफएलसीआरपी और बैंक मित्र ने संयुक्त प्रदर्शन पर दुर्ग में ज्ञापन सौंपा। प्रांताध्यक्ष पदमा पाटिल के नेतृत्व में इस जिला स्तरीय प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित की। सभा को सलाहकार विश्वजीत हारोडे ने भी संबोधित किया और सभी कैडरों के लिए सम्मानजनक मानदेय की मांग की। पदमा पाटिल ने कहा कि हमारा मानदेय जो 1910/- रु मासिक है, इस लायक भी नहीं है कि हम अपनी छोटी सी जरूरत भी पूरी कर सके। हमारे मानदेय से अधिक राशि विभाग के काम करने में ही खर्च हो जाती है। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में सक्रिय महिला को ₹6000 दिया जाता है जिसमें केंद्र का ₹3000 व राज्य का ₹3000 होता है। हमारे व्यक्तिगत मोबाइल में ऑनलाइन काम कराया जा रहा है। हमें रजिस्टर वर्क के साथ साथ तमाम कार्य एंड्राइड मोबाइल से भी करना पड़ता है।

मोबाइल का रिचार्ज भी 300रु से 350रु हो चुका है। ₹1910 मानदेय में हम 15000रु के मोबाइल में 350 रुपए का नेट चार्ज खर्च कर कैसे काम करें। हमें कई बार जनपद या क्लस्टर आना जाना पड़ता है जिसका हमें कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता। वर्षों से कार्यरत सक्रिय महिलाओं को जबरदस्ती कार्य से हटाया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है। यह छोटा सा मानदेय भी तीन चार तक नहीं दिया जाता है जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।
अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 5 जनवरी 2026 को हमारे यूनियन की ओर से राजधानी रायपुर में एक दिवसीय प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने कार्यक्रम लिया जा रहा है।
आज के प्रदर्शन में सक्रिय महिला
सरोजिनी गायकवाड़, पूर्णिमा साहू, डिगेश्वरी, पूर्णिमा नेताम, रूपकुंवर आडिल, कृषि सखी भगवती श्रीवास, विजय लक्ष्मी पाण्डे, पशु सखी भारती साहू ललिता साहू शीला साहू, एफएलसीआरपी हेमपुष्पा, सरिता निषाद, रुक्मिणी निषाद रोमा टंडन, यशोदा देवांगन, रेखा राजपूत, लोकेश्वरी बर्मन, आरबीके नूतन बंछोर, दामेश पटेल, झुनिया साहू, प्रिटी साहू, बैंक मित्र पूजा, जय श्री, प्रतिमा व लक्ष्मी वर्मा आदि सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई।
मांगपत्र
1.हमारा मानदेय 1910 रु. प्रतिमाह बहुत ही कम है, इसे जीने लायक सम्मानजनक स्तर तक बढ़ाया जाए।
2.मानदेय ‘छत्तीसगढ़ शासन न्यूनतम वेतन अधिनियम’ के अनुसार दिया जाए।
3.कई वर्षों से कार्यरत सक्रिय महिलाओं को जबरदस्ती कार्य से हटाया जा रहा है जो पूरी तरह अनुचित और अन्यायपूर्ण है। इसे बंद किया जाए।
4.लोकोस vprp लखपति दीदी का ऑनलाइन कार्य का पैसा जल्द से जल्द हमें दिया जाए।
5.सभी कैडरो को मोबाइल दिया जाए नेट खर्च, दैनिक भत्ता व यात्रा भत्ता दिया जाए।
6.मानदेय प्रतिमाह दिया जाए। इसे सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाए।
7.हमें नियुक्ति पत्र दिया जाए।
8.हमारा नियमितिकरण किया जाए।