थाना कोतवाली व सोमनी क्षेत्र में पुलिस की रात्रिकालीन दबिश, 25 ढाबों की जांच – शराब परोसने व सार्वजनिक स्थान पर सेवन करने वालों पर की कार्रवाई

  • पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर 02 दिसंबर की रात्रि को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
  • अभियान एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में दो SDOP आशीष कुंजाम, दिलीप सिसोदिया सहित, कुल 30 का बल शामिल रहा।
  • टीम को 3 समूहों में बांटकर कोतवाली व सोमनी क्षेत्र के 25 ढाबों में आकस्मिक जांच की गई।
  • ढाबों के अंदर-बाहर तथा आस-पास खड़े वाहनों की सघन तलाशी ली गई।
  • ढाबा संचालकों शिवशक्ति कांतियावाडी ढाबा एवं मुंबई कोलकाता ढाबा पर अवैध शराब पिलाने पर 36(सी) आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई।
  • व्यक्तियों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 36(च) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।
    इस प्रकार छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 प्रकरण दर्ज किया गया।
  • यह अभियान रात 10 बजे से 12 बजे तक चला।

राजनांदगांव। बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिले में व्यापक रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एएसपी राहूल देव शर्मा ने किया, जिसमें SDOP डोंगरगढ़ अशिष कुंजाम, SDOP डोंगरगाँव दिलीप सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, साइबर सेल से उनि. नरेश बंजारे, सउनि. द्वारिका प्रसाद लाउ तथा रक्षित केंद्र कोतवाली व लालबाग के कुल 30 सदस्यीय पुलिस बल शामिल रहा।

पुलिस टीम को तीन दलों में विभाजित कर थाना कोतवाली तथा थाना सोमनी क्षेत्र के कुल 25 ढाबों में अचानक दबिश दी गई। इस दौरान ढाबा परिसर के अंदर-बाहर होने वाली गतिविधियों की बारीकी से जांच की गई, साथ ही ढाबों के पास संदेहास्पद रूप से खड़े वाहनों की सघन तलाशी भी ली गई।

जांच के दौरान दो ढाबा संचालकों द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने की पुष्टि होने पर शिवशक्ति कांतियावाडी ढाबा एवं मुंबई कोलकाता ढाबा संचालक के विरुद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं तीन व्यक्तियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने पर छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

यह विशेष अभियान रात 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे तक लगातार चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

Exit mobile version