कला मंदिर में हुआ नादब्रह्म द्वारा डॉ हेडगेवार की जीवनी का नाट्य मंचन

भिलाई। कला मंदिर सिविक सेंटर में छत्तीसगढ़ क्लाउड एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सौजन्य से नादब्रह्म की प्रस्तुति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक युग प्रवर्तक डॉ हेडगेवार संघ सृजन का नाट्य अविष्कार का कार्यक्रम कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया जिसमे डॉ हेगेवार जी का सम्पूर्ण जीवन चरित का नाट्य मंचन किया गया यह नाट्य मंच नादब्रह्म जो की नागपुर की नाट्यमंच की संस्था है जिसका आयोजन छतीसगढ़ क्लाउड के द्वारा संस्कृति विभाग के सौजन्य से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, संसद विजय बघेल विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंगाधर जाधव प्रांत के सहकार्यवाह धनश्याम भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन दुर्ग जिला के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Exit mobile version