मानव मंदिर चौक में बीती रात आपसी रंजिश को लेकर चाकूबाजी,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा आधी रात मौके पर पहुंची..

राजनांदगांव। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मानव मंदिर चौक में रात्रि लगभग 11:05 बजे अनूप यादव एवं महफूज खान के मध्य पूर्व में चली आ रही रंजिश के कारण वाद विवाद हुआ। विवाद के दौरान आरोपी महफूज खान द्वारा धारदार चाकू से अनूप यादव पर हमला कर चोट पहुँचाई गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा जो की कॉम्बिंग गश्त अभियान में नंदई चौक के तरफ़ थे 7 मिनट में पुलिस टीम लेकर घटना स्थल पहुँच गए, जो पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तत्परता को दर्शाता है।

घायल अनूप यादव को पुलिस दल द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया, जहाँ पाँच चिकित्सकों की टीम ने पुलिस की उपस्थिति में तुरंत उपचार प्रारंभ किया। वर्तमान में घायल की स्थिति सामान्य है तथा उसे बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु रायपुर रेफर किया गया है।

घटना के लगभग 15-20 मिनट बाद आरोपी महफूज खान को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह ज्ञात हुआ है कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। वहीं, घायल अनूप यादव के विरुद्ध भी पाँच से अधिक प्रकरण दर्ज पाए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रात्रि 12 बजे पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा तत्काल मानव मंदिर चौक घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं । वरिष्ठ अधिकारियों की त्वरित उपस्थिति एवं पुलिस टीम द्वारा की गई समयबद्ध कार्रवाइ की गई ।

आरोपी को आज न्यायालयीक रिमांड में प्रस्तुत किया जाएगा, पुलिस द्वारा इस केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपी को जल्द से जल्द एवं कड़ी सज़ा दिलवाना पुलिस की प्राथमिकता होगी।

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो एवं अपराध में अंकुश लगाने के लिए राजनांदगांव पुलिस और अधिक तत्परता से करता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version