संविधान और बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की अपील
(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़ : भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज खैरागढ़ विधानसभा की सरल, विनम्र एवं लोकप्रिय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अंबेडकर चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।।इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।।
विधायक वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संविधान की आत्मा—समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व—का जीवंत दर्शन है। उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत, कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ आजीवन संघर्ष कर एक लोकतांत्रिक और समतामूलक भारत की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और प्रस्तावना के आदर्शों को अपने आचरण और जीवन में उतारें। संविधान के प्रति सम्मान ही राष्ट्र को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाता है।। कार्यक्रम में नीलांबर वर्मा, मनराखन देवांगन, अशोक साहू, संतोष वर्मा, संदीप सिरमौर, अनुराग तुरे, अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, चंदन वर्मा, नरेन्द्र सेन, दीपक देवांगन, ओम साहू, गोलू पाल, ब्लॉक अध्यक्ष, सोनू ढीमर, दिनेश वर्मा सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।।
