थाना झिलमिली पुलिस ने 14 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने संदिग्ध व्यक्तियों व बदमाशों की निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में बीते दिन थाना झिलमिली पुलिस ने 14 व्यक्ति जिनके विरूद्ध लगातार शिकायते मिल रही थी उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया है। इस अभियान के दौरान 2 गिरफ्तारी वारंटी को भी पकड़ा गया है। कार्यवाही का उद्धेश्य अपराध होने से पहले ही उसे रोकना और क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाए रखना था। कार्यवाही में थाना झिलमिली पुलिस टीम सक्रिय रही।

Exit mobile version