राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पुलिस अनुभाग के बोरतलाव क्षेत्र के कनघुर्रा के घने जंगल में बुधवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट के एक इंस्पेक्टर शहीद आशीष शर्मा शहीद हो गए नक्सल अभियान के लिए गठित बालाघाट के हॉकफोर्स का अधिकारी था। आशीष शर्मा को पैर और पेट में गोली लगी थी। घायल होने के बाद उसे बोरतलाव लाया गया, जहां एक मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार से बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के बालाघाट की हॉकफोर्स , महाराष्ट्र की C 16 , राजनांदगांव जिला बल खैरागढ़ पुलिस व ITBP कोबरा कमांडो की एक संयुक्त टीम कनघुर्रा के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर से अभियान पर थे इस बीच आज सुबह नक्सलियों की ओर से हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को गोली लगी। घायल होने के बाद इंस्पेक्टर को बोरतलाव लाया गया। इधर डोंगरगढ़ से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने बचाने का भरसक प्रयास किया किंतु आशीष शर्मा को बचाया नहीं जा सका मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले आशीष शर्मा को दो बार राष्ट्रपति का वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
