भिलाई। हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दुर्ग के प्रांगण में ” बी होप ” विषय पर आधारित वार्षिक समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ के सुब्रमण्यम (छत्तीसगढ़ राज्य निति आयोग के सदस्य), विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश तिवारी ( सिटी एसपी, भिलाई ) प्रधानाचार्या दीप्ति तिवारी, निर्देशक बृजमोहन उपाध्याय, संयुक्त सचिव उमाकांत मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
मुख्य अतिथि डाॅ के सुब्रमण्यम लगभग 9 वर्षों तक मुख्यमंत्री के सचिव रहे। वर्तमान में वे राज्य योजना आयोग में सदस्य के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इसके पश्चात विद्यालय की एकेडेमिक डायरेक्टर और प्रधानाचार्या दीप्ति तिवारी ने ” बी होप ” विषयांतर्गत भविष्य में आने वाली अगली पीढ़ी, अपने विद्यार्थियों को आशाओं और उम्मीदों का महत्व बताया।

शाला की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सत्यवती तिवारी और मनीष तिवारी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्य प्रकाश तिवारी ने अपनी संबोधन में कहा कि बच्चों को नशा से कैसे दूर रखे यह माता-पिता का नैतिक दायित्व रहता है उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए बच्चों को सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए हमेशा वाहन चलाते समय स्वयं हेलमेट पहने कार में हमेशा सीट बेल्ट लगाये और बच्चों को प्रेरित करें जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। बच्चों में हमेशा अच्छा संस्कार डालें।
एकेडेमिक कॉर्डिनेटर्स श्री वेदप्रकाश बाजपेई और हरबिंदर कौर संधु ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में
सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत, और विभिन्न नाटकों की प्रस्तुति दी, जो सभी ” बी होप ” विषय के मूल सिद्धांत को ध्यान में रखकर मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से की, जिसकी पालकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं अपने बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। शाला प्रबंधन समिति , शिक्षक वर्ग एवं समस्त कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियो के अथक प्रयास से कार्यक्रम अपने उत्कर्ष निखार के साथ संपन्न हुआ।

समारोह के दौरान, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि डॉ के सुब्रमण्यम जी सम्मानित अतिथि सिटी पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी एवं अशोक चंद्रवंशी शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय सुभाष शर्मा संजय तिवारी BSP ऑफिसर एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं निखिल उपाध्याय श्रीमति डॉ दिनसा उपाध्याय के हाथों से प्रमाण पत्र मोमेंटो प्रदान किये गए। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संबंधित शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन एकेडेमिक कॉर्डिनेटर श्रीमती हरबिंदर कौर सिंधु द्वारा धन्यवाद भाषण से हुआ। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।





