Gst 2.2के लाभों को समझनेअधिकारियों और चैंबर की हुई बैठक

भिलाई। सी.ए. भवन सिविक सेंटर में केंद्रीय GST अधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के पदाधिकारियों व सदस्यों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था – GST 2.2 के लाभों को प्रत्येक उपभोक्ता तक पहुँचाना। इस संदर्भ में एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए इस आर्थिक तोहफ़े को पूरे समाज तक पहुँचाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश महामंत्री, अजय भसीन जी ने इस अवसर पर कहा –

“यह अभियान केवल बैठक तक सीमित नहीं रहेगा। हम इसे गली–गली और नगर–नगर तक ले जाएंगे। स्टीकर और पोस्टर लगाकर ग्राहकों एवं व्यापारियों को जागरूक करेंगे और GST 2.2 के लाभों को जनता तक पहुँचाएँगे।”

भसीन ने विश्वास दिलाया कि इस पहल को पूरी गंभीरता और ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

GST कमिश्नर अमित चौधरी जी ने कहा की प्रतीक उपभोक्ता को लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी निगरानी रखी जाएगी।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे –

सेंट्रल GST के संयुक्त आयुक्त अमित चौधरी, डिप्टी कमिश्नर श्री राधे कृष्ण, चैंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन,GST संयोजक संतोष गहनी,सह संयोजक दिलीप केशवानी, पवन जिंदल, शिवराज शर्मा, चिन्ना राव, विकास जसवाल, सुनील मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं GST अधिकारीगण।

कार्यक्रम का समापन संकल्प और जागरूकता अभियान की घोषणा के साथ हुआ।

Exit mobile version