रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सस्ती हुई रेल नीर की कीमत

भारत। रेल मंत्रालय ने जीएसटी दर में कटौती का लाभ आम जनता को देने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलों के महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर पानी की दरों में कमी की जानकारी दी है। रेल नीर की एक लीटर क्षमता वाली बोतल 15/- से 14/- और 500 मिलीलीटर की बोतल 10/- से 9/- रुपये में मिलेगी।

GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version