छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने मंगलवार को पुराने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के अंतिम सत्र में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया…. नमन तुझे मेरी विधानसभा

तू लोकतंत्र का आधार रही।

जब यहाँ विचारधाराएँ जुटी
तू वटवृक्ष की भांति छांव बनी।

यह भवन मेरा विद्यालय था,
जिससे आगे अब जाना है।

मैं भावुक हूँ, आशान्वित हूँ
तेरे महत्व को ऐसे पहचाना है।

है प्रण मेरा कि सब अर्पित करके भी
नए सदन को नव गरिमा तक पहुंचाना है।

नमन तुझे मेरी विधानसभा………

Exit mobile version