यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा Operation Suraksha के तहत यातायात व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु धान विपणन सीजन में भारी वाहनों पर नियंत्रित प्रवेश

दुर्ग। धान विपणन सीजन के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को नियंत्रित करने यातायात पुलिस दुर्ग ने Operation Suraksha के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गुरुवार को ट्रैफिक मुख्यालय, नेहरू नगर में ASP ट्रैफिक ऋचा मिश्रा और यातायात निरीक्षक पी.डी. चंद्रा के नेतृत्व में जिला विपणन अधिकारी एवं राइस मिल एसोसिएशन दुर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान परिवहन से जुड़ी भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश तय किए गए।

पीक ऑवर्स 6 PM से 9 PM तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

बैठक में निर्णय लिया गया कि शाम के पीक ऑवर्स, यानी शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक दुर्ग शहर के प्रमुख मार्गों पर धान परिवहन से जुड़े भारी वाहनों का प्रवेश नियंत्रित रहेगा।
विशेष रूप से गंजपारा से FCI दुर्ग तक राइस मिलों से जुड़े ट्रकों एवं भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा, जिससे अनावश्यक भीड़ एवं जाम की स्थिति से बचा जा सके।

मिल परिसर के बाहर वाहन खड़े करने पर सख्त रोक

पुलगांव चौक से अंडा मार्ग तक तथा FCI दुर्ग से धमधा रोड तक स्थित राइस मिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मिल परिसर के बाहर भारी वाहन खड़ा न होने दें।
सड़क पर ट्रक खड़े होने से यातायात बाधित होता है, इसलिए सभी राइस मिल संचालकों को सुनिश्चित करना होगा कि सड़क पर किसी भी प्रकार की अवरोधक स्थिति न बने।

निर्धारित मार्गों व समय का पालन अनिवार्य

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि धान परिवहन सीजन में वाहनों की संख्या बढ़ने से सड़क पर दबाव स्वाभाविक रूप से बढ़ता है।
इसलिए राइस मिल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि—

  • ट्रकों की आवाजाही निर्धारित समय-सीमा में ही करें
  • तय मार्गों का ही उपयोग करें
  • नियम तोड़े जाने पर विधिक व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

जनहित में अपील

यातायात पुलिस दुर्ग ने सभी संबद्ध विभागों, राइस मिल संचालकों एवं परिवहनकर्ताओं से सहयोग की अपील की है, ताकि पीक ऑवर्स के दौरान आम जनता को जाम, देरी या असुविधा का सामना न करना पड़े।
पुलिस का उद्देश्य है कि धान सीजन में भी शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू, सुरक्षित और नियंत्रण में बनी रहे।

Exit mobile version