भिलाई। मेहनतकश आवास अधिकार संघ ने आज हॉस्पिटल सेक्टर में आयोजित आवश्यक बैठक के पश्चात यह निर्णय लिया है कि नए वर्ष 2026 में आवास अधिकार आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आंदोलन की शुरुआत आवास अधिकार सत्याग्रह से की जाएगी।
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली द्वारा स्टील मंत्रालय, राज्य सरकार एवं भिलाई इस्पात संयंत्र को नोटिस जारी कर 21 जनवरी तक जवाब तलब किया गया है। इसके पश्चात उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों को लेकर मेहनतकश आवास अधिकार संघ पूरी तैयारी में जुट गया है।

संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष 2026 में आवास के अधिकार के लिए सभी लोकतांत्रिक आंदोलनों को एकजुट कर एक व्यापक और संगठित संघर्ष आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि मेहनतकश जनता को उनका संवैधानिक अधिकार मिल सके।
आज की बैठक में मन्नु ठाकुर, प्रेम किसान, सियाराम, व्यास दीप, संतोषी, नारायण राव, संजना, भावना, निरा, ब्रह्मा, कलादास डेहरिया, रतनम्मा, इसरातम्मा सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।