एचआईवी संक्रमितों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से जनकल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव द्वारा संचालित लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गत आज सीएमओ कार्यालय में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ हो रहे कलंक एवं भेदभाव को दूर करने, उन्हें ART सेंटर से जोड़ने तथा सोशल प्रोटेक्शन योजनाओं की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया रहीं। इस अवसर पर दिशा कार्यक्रम के स्टाफ डॉ. दीपक सरकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीआरपी जितेंद्र कुमार जंघेल द्वारा संस्था एवं लिंक वर्कर स्कीम परियोजना की गतिविधियों की जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि डॉ. अल्पना लुनिया ने एचआईवी के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव एवं कलंक पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य जीवन जी सकते हैं तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने नजदीकी आईसीटीसी सेंटर से संपर्क कर पात्र योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संचालित ART सेंटर की सेवाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में 60 से अधिक एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति, सभी लिंक वर्कर स्टाफ, आईसीटीसी, ART एवं STI सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version