भाजपा प्रत्याशी के आरोप को न्यायालय ने नकारा, साधना बनी रहेंगी पार्षद

भिलाई। वर्ष 2021 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम भिलाई के वार्ड 56 से कांग्रेस की प्रत्याशी साधना सिंह एक वोट से विजई हुई थी। जिसके बाद से बीजेपी प्रत्याशी व बीजेपी ने चुनाव मे धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया था और दुर्ग न्यायालय में चुनाव में याचिका दायर कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था। याचिका में निर्वाचन शून्य करने और विवेचन आयोग में दोबारा मतों की गिनती करवाने की मांग की गई थी।

भाजपा प्रत्याशी द्वारा समय समय पर ऐसा माहौल बनाया की रिकाउंटिंग होने वाली है या न्यायलय का निर्णय उनके पक्ष में होने वाला है, परन्तु आज दुर्ग जिला न्यायालय ने उन सभी अफवाओं और अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए बीजेपी प्रत्याशी की अपील को खारिज कर दिया। आज फिर से न्यायलय ने यह साबित कर दिया कि सिर्फ झूठे आरोपों से किसी को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। उसके लिए साक्ष्य का होना आवश्यक है इसलिए साधना सिंह पार्षद बनी रहेगी और कोई भी रिकाउंटिंग नहीं होगी। इससे भाजपा के झूठे प्रचार और आरोप की पोल खुल गई है और साबित हो गया है कि कांग्रेस हमेशा से संविधान में पूरी आस्था रखती है।

Exit mobile version